
नवीनतम रेंज के साथ स्टाइलो फर्नीचर एंड किचन की हुई शुरुआत
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर। कानपुर शहर में नवीनतम रेंज के साथ अब स्टाइलो फर्नीचर एंड किचन की शुरुआत हो गई है। सोमवार को लाजपत नगर स्थित शनि देव मंदिर के पास स्टाइलो फर्नीचर एंड किचन की ओपनिंग की गई। ओपनिंग मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने फीता काटकर की एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टीकम चंद सेठिया ने जानकारी देते हुए कहा कि अदिति जी का इंटीरियर में काफी अच्छा कार्य रहा है और मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूं वे इसी तरह निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ती रहें। वहीं विशिष्ट अतिथि गोपाल तुलसियान व सुरेश खन्ना ने भी स्टाइलो फर्नीचर एंड किचन की ओपनिंग पर अदिति श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दी और इस नवीनतम शोरूम को काफी अच्छा बताया।