♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विवेश यादव के समर्थन में आप की हुई विशाल जनसभा, संजय सिंह सहित पहुंचे दर्जनों राष्ट्रीय नेता

Please Subscribe Our YouTube Channel 
  • विवेश यादव के समर्थन में आम आदमी पार्टी की अकबरपुर जनसभा रही ऐतिहासिक शामिल हुए हजारों लोग
  • विवेश यादव के समर्थन में हुई आप की विशाल जनसभा गरजे संजय सिंह एवं ऑपरेशन विजय प्रमुख
  • विवेश यादव ने अब तक हर जगह से मायूस समाज के हजारों लोगों को दिलाया निःशुल्क न्याय- शिवमंगल सिंह
  • इंजीनियर से अधिवक्ता बने विवेश यादव ऑपरेशन विजय के योद्धा सर्व समाज को न्याय दिलाने की पूरी क्षमता- संजय सिंह
  • उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं प्रभारी संजय सिंह ने की विवेश यादव को जिताने की अपील

कानपुर देहात (रीजनल एक्स्प्रेस)। आम आदमी पार्टी के अकबरपुर रनिया विधानसभा के विधायक प्रत्याशी विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट के समर्थन में आम आदमी पार्टी द्वारा कानपुर देहात मुख्यालय अकबरपुर माती के रामलीला समिति ग्राउंड में ऐतिहासिक विशाल जन सभा हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी के भावी मुख्यमंत्री एवं प्रभारी संजय सिंह सांसद सहित दर्जनों राष्ट्रीय नेता शामिल हुए वहीं विधानसभा के प्रत्येक बूथ की हजारों आम जनता शामिल हुई। अकबरपुर रनिया विधानसभा की आम जनता से भरे खचाखच रामलीला समित ग्राउंड में विधानसभा वासियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजय सिंह सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज को जाति और धर्म के भेद भाव में आपस में लड़ा कर पूरे देश और समाज को कमजोर किया है व आम जनता का ध्यान जाति और धर्म के बेहूदा मामलों में भटका कर विकास के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं, वही संजय सिंह ने कहा कि विवेश यादव आम आदमी पार्टी के अकबरपुर रनिया विधानसभा विधायक प्रत्याशी ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के योद्धा है, जो इंजीनियर से अधिवक्ता बनकर समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचित लोगों को नि:शुल्क न्याय दिलाने के लिए पिछले 11 साल से संघर्ष कर रहे हैं, उनमें सर्व समाज को न्याय दिलाने के साथ-साथ सर्व समाज को आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं सरकार के माध्यम से विकास की ओर ले जाने की पूरी क्षमता है। विवेश यादव एक ईमानदार युवा वा समाज हितार्थ बदलाव की उच्च स्तरीय भावना रखने वाले व्यक्ति हैं, जिन्हें हम अकबरपुर रनिया विधानसभा के सर्व समाज से भारी बहुमत से जिताने की अपील करता हूं।

साथ ही उन्होंने विवेश यादव का हाथ पकड़कर आम जनता से 20 फरवरी 2022 को चुनाव चिन्ह झाड़ू पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से विजय बनाकर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को लाने की पुरजोर अपील की।

वही जनसभा में बतौर विशिष्ट अतिथि के शामिल हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने विवेश यादव के इंजीनियर से अधिवक्ता बनने के कारणों को बताते हुए बताया, कि विवेश यादव ने पिछले 11 साल में सर्व समाज के हजारों ऐसे लोगों को नि:शुल्क न्याय दिलाया है, जिन्होंने जिंदा रहते इस धरती पर न्याय की उम्मीद छोड़ दी थी।

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट ने कहा कि आज जिस तरह से अकबरपुर रनिया विधानसभा की आम जनता हमारे साथ दिल खोलकर खड़ी हुई है, उन्हें हम यह विश्वास दिलाता हूं कि जहां आप का पसीना बहेगा मैं खून बहा दूंगा, आप को न्याय दिलाने के लिए हम तहसील, जिला, उच्च एवं उत्तम न्यायालय तक आपके लिए नि:शुल्क लड़ूंगा व विधानसभा की आम जनता के सुख एवं दुख में 24 घंटे उसी तरह खड़ा रहूंगा जिस तरह आज वोट मांगने के लिए खड़ा हूं आम जनता के साथ इसी तरह खड़ा रहूंगा।

आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को आम आदमी पार्टी के दिल्ली से आए विधायक नितिन त्यागी, अरविंद कटिहार, राजीव कटिहार, बाजपेई में भी संबोधित किया। आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा में मुख्य पदाधिकारियों के अलावा विजय प्रताप सिंह युवा आम आदमी पार्टी नेता, सुचेता यादव, अनीता यादव एडवोकेट हाई कोर्ट, प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट, रमन शुक्ला, अनुज पांडे, महिपाल सिंह, रामबाबू यादव, दिग्विजय भदौरिया, कोमल यादव, संजय यादव, राजेश यादव, अभिषेक, उमेश, प्रिंस मिश्रा, अर्जुन सिंह यादव एडवोकेट, शिवपाल पासवान सहित हजारों पदाधिकारी सदस्य एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें





स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने शहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275