
लोकमंच के राष्ट्रीय महासचिव ने ठाकुर कर्पूरी जयंती पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित
बिहार/पटना(रीजनल एक्स्प्रेस)।भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद एवं राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र कुमार पासवान ने स्वतंत्रता सेनानी जन नायक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सादगी के प्रतीक कर्पूरी जयंती पर कर्पूरी ठाकुर के चरणों मे श्रद्धासुमन अर्पित किये। एवं पटना के गर्दनीबाग में वार्ड सचिवो से मुलाकात कर सभी को पहले नववर्ष की बधाई दी और उनकी सारी समस्या सुनने के उपरांत उन सभी से वादा किये है कि आप सभी की समस्या में लोकमंच परिवार आप सभी के साथ है और जब तक समस्या का समाधान नही होता तब तक लोकमंच आपके साथ संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा है मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जनवरी के सभी के हित मे निर्णय लेने की बात भी कही। क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री किसी को भी समस्या में रहने नही देते बल्कि प्रदेश में सभी को उसका हक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिये है और आप सभी को भी आपका हक्क और मेहनताना वो देंगे।
उन्होंने सभी जिले से आये वार्ड सचिवों से निवेदन किये की 27 जनवरी 2022 तक किसी प्रकार का कोई आंदोलन या अनंशन ना करने का आग्रह किया। वहीं सभी वार्ड सचिवों ने श्री सिकंद की बात मानते हुए 27 जनवरी तक सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। लोकमंच के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र कुमार पासवान ने दूरभाष पर लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु शरण पांडेय उपस्थित रहे। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 27 जनवरी से पहले मिलने का समय भी मांगा है ताकि वार्ड सचिवों की समस्या निदान हो सके।