
एथलेटिक्स में डीपीएस और योगा में पंडित दीन दयाल बना चैम्पियन
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। कानपुर ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वधान में यूथ ओलंपिक प्रतियोगिता शहर में अलग-अलग जगह आयोजित हुई। जिसमे दूसरे दिन डीपीएस कल्यानपुर में खिलाड़ियों ने जोश और प्रोत्साहन दिखाया। डीपीएस स्कूल के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन 30 स्वर्ण 16 रजत और 4 कास्य पदक लेकर कुल 220 अंक अर्जित कर ओवर ऑल विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं सेंट मैरी कांवेन्ट ने 13 स्वर्ण 4 रजत और 2 कास्य पदक लेकर कुल 149 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान हासिल किया। बॉस्केटबॉल में बालक वर्ग में चिंटल्स स्कूल विजयी रहा।वही पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के द्वारा अंतर विद्यालय योगासन प्रतियोगिता हुई जिसमे पं.दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिसमें 2 गोल्ड 4 सिल्वर तथा 1 ब्रोन्ज मेडल प्राप्त किया। डीपीएस कल्याणपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमे 3 गोल्ड 1 सिल्वर व तृतीय स्थान श्रीराम एजुकेशन सेन्टर ने 1 सिल्वर तथा 2 ब्रोन्ज के साथ प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव रजत आदित्य दीक्षित व मुख्य अतिथि डा.उमेष पालीवाल प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी,डॉ.अर्चना निगम,अशोक सिंह,योगेन्द्र नाथ भार्गव व विशिष्ट अतिथि डा.राहुल कपूर ने खिलाड़ियों मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अजय मिश्रा,किशन स्वरूप,विपिन सोनकर,राहुल चौहान,अंकित गुप्ता, पुनीत राणा,शिव मोहन,दिनेश भोदिरया,पीएल यादव,नीलम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।