
इको प्लस स्टील ने आयोजित किया मिस्री व ठेकेदार सम्मान समारोह
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर/अम्बेडकर नगर (रीजनल एक्स्प्रेस)। इको प्लस स्टील एवं डिस्ट्रीब्यूटर साकेत अग्रवाल एवं मेसर्स : जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में मिस्री और ठेकेदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में व्यापारिक जानकारी भी साझा की गई लगभग जिसमे लगभग 100 से ऊपर लोगों सम्मलित हुए।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट सागर प्रताप सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए लोगों को व्यापार से जुड़ी अमूल्य चीज़ों से अवगत कराया और कंपनी को ऊंचाईओं तक ले जाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीनियर एरिया मैनेजर देवांश सरन एवं मार्केटिंग मैनेजर मानव राजन कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।