
प्रधानमंत्री पखवाड़ा सप्ताह : क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा की साफ सफाई कर उनको किया याद
सेवा सप्ताह में बबिता निगम व किरण तिवारी ने प्रतिमाओं की साफ कर क्रांतिकारियों को किया याद….
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। प्रधानमंत्री जन्मदिन के चौथे दिन सीसामऊ विधानसभा के तेजाब मील कैम्पस में महामंत्री बबिता निगम व महामंत्री किरण तिवारी ने अपने महिला साथियो के साथ क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा की साफ सफाई कर उनको याद किया। बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री बबिता निगम ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश से उत्तरप्रदेश में मोदी जी का जन्मदिन 7 दिन के पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। वही महामंत्री किरण तिवारी ने चंद्रशेर आज़ाद अमर रहे के नारे के साथ सभी को देश भक्ति के लिए प्राण निछावर करने वाले ऐसे क्रंतिकारी के बारे बताया महामंत्री ने बताया कि ज़िले की कार्यकारिणी ने प्रतिमा की साफ सफाई कर मालार्पण किया चंद्रशेर आज़ाद की देश भक्ति को याद कर मोदी जी के वक्तव्य *मैं देश नही मिटने दूंगा* को याद किया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से किरण तिवारी, सुरुचि त्रिवेदी, रुचि निगम, धिरजमोहन,पीयूष व अंकित आदि लोग उपस्थित रहे।
Out-put:- अभिषेक श्रीवास्तव