
प्रगति अवोकिंग सोसाइटी ने वितरित किए गर्म कपड़े एवं कंबल
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। प्रगति अवोकिंग सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा शर्मा व उनकी टीम ने गंगा बैराज कटरी क्षेत्र, बनिया पुरवा व कल्लू पुरवा में सर्द हवाओं से ठिठुरते लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए। लोगों ने गर्म कपड़े व कंबल पाकर खुशी का इजहार किया, कृष्णा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि गंगा किनारे रात्रि के समय बहुत ही ठंडक हो जाती है और काफी लोग ऐसे थे जिनके पास इन चीजों का अभाव था ऐसे लोगों को चिन्हित कर गर्म कपड़े एवं कंबल दिए गए हैं जिससे वह ठंड से बच सकें। और मैं अपनी टीम का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबीता चंद्रा, अनीता साहू, रजनी गुप्ता, गीता गुप्ता, शिवानी चंद्रा व नीरज भाटिया आदि का सहयोग रहा।