
केसरी निवादा ग्रामवासियों की गुहार पर ऑपरेशन विजय प्रमुख ने अधिकारियों को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग
- कानपुर देहात केसरी निवादा के दर्जनों ग्राम वासियों ने पूर्व प्रधान बेटे के अत्याचारों से बचाने हेतु ऑपरेशन विजय से लगाई गुहार
- ग्राम सभा की सैकड़ों बीघा जमीन कब्जाने वाले भू माफिया केसरी निवादा निवासी सुनील यादव पर कौन है मेहरबान?
- आम जनता के हको को छीनने वाले केसरी निवादा निवासी आरोपी संजय यादव पर होगी कार्रवाई- शिव मंगल सिंह
- ग्रामवासियों की गुहार पर पद एवं शक्ति का दुरुपयोग कर सरकारी जमीन कब्जाने वाले भू माफियाओ पर ऑपरेशन विजय हुआ सख्त
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। कानपुर देहात उत्तर प्रदेश ग्राम सभा हीरामन शिवली के पूर्व प्रधान के बेटे द्वारा सैकड़ों बीघा ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने एवं अपने परिवारिक व दर्जनों गुर्गों के माध्यम से ग्राम वासियों की आम सड़क पर कब्जा कर निकलने में बाधा उत्पन्न करने में ग्राम वासियों द्वारा विरोध करने पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने जैसी गुंडागर्दी एवं माफिया गिरी से आहत होकर ग्राम केसरी नवादा के दर्जनों ग्राम वासियों ने सभी संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई व कार्रवाई ना होने पर “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग से न्याय दिलवाने हेतु गुहार लगाई है। ग्राम केसरी निवादा के दर्जनों ग्राम वासियों की गुहार पर ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रियंका यादव ने सख्त कदम उठाते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव सहित कानपुर मंडल के कमिश्नर, कानपुर देहात जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम सभा की सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा कर आम जनता के हकों को छीनने वाले आरोपी पूर्व प्रधान के बेटे सुनील यादव पर सख्त कार्रवाई हेतु कहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई0पी0) ने कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग कार्यालय में गुहार लगाने आए पीड़ितों की बात सुन व उनके द्वारा मांगी गई सहायता पत्र से यह जाहिर होता है, कि प्रशासन की मिलीभगत से कानपुर देहात में कई भूमाफिया एवं दबंग सक्रिय हैं। जिन पर कार्रवाई करवाने हेतु ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने गंभीरता से कदम उठाया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग समाज में दबंगई व दहशतगर्दी फैलाने वाले किसी भी असामाजिक तत्वों को सफल नहीं होने देगा, इसके लिए ऑपरेशन विजय का न्यायिक प्रकोष्ठ पूरी तरह सक्रिय हैं व दर्जनों ग्राम वासियों के हकों को छीनने में अपने पद एवं शक्ति का दुरुपयोग करने वाले किसी भी समाज विरोधी तत्व को बिना सजा दिलाए ऑपरेशन विजय चैन से नहीं बैठेगा।