
चेकिंग के दौरान कार व बाइकों से लाखों की नकदी बरामद
कानपुर। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। मूलगंज , बादशाहीनाका और कलक्टरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार और दो बाइकों से लाखों की नकदी बरामद की। बरामद नकदी को लेकर पर्याप्त साक्ष्य न दिखा पाने की स्थिति में पुलिस ने रकम थाने में जमा करवा दी।
मूलगंज पुलिस ने शनिवार देर शाम चेकिंग के दौरान कोतवाली चौराहे से अस्पताल रोड पर चेकिंग के दौरान वसीम नाम के युवक को पकड़ा। इस दौरान पिठ्ठू बैग से 5 लाख की नकदी बरामद की। रकम को लेकर वसीम पर्याप्त दस्तावेज नहीं दिखा सके। वहीं बादशाहीनाका पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान जरनलगंज से फैक्ट्री मालिक सोमिल त्रिपाठी की कार से तीन लाख की नकदी बरामद की। वहीं कलक्टरगंज पुलिस ने घंटाघर चौराहे पर चेकिंग के दौरान गोपाल महेश्वरी की स्कूटी से 1.02 लाख की नकदी बरामद की। बरामद की गई नकदी को लेकर दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस ने रकम को थाने में जमा करवा दिया है।