
पहल सेवा संस्थान के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म कपड़े किए वितरित
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। पहल सेवा संस्थान के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल, गर्म कपड़े एवं बच्चों को कपड़े और खाने पीने की सामग्री वितरित की गई।
मंगलवार को पहल सेवा संस्थान द्वारा यशोदा नगर कच्ची बस्ती में जरूरतमंद लोगों को कंबल, गर्म कपड़े एवं बच्चों को कपड़े के साथ साथ खाने पीने का सामान टॉफी, बिस्किट, नमकीन आदि का वितरण किया गया। आपको बता दें रात में सड़क पर सो रहे बेसहारा व असहाय ठंड से ठिठुरते गरीब लोगों को कंबल उढ़ाकर पहल सेवा संस्थान द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
संस्थान द्वारा आयोजित अभियान में मुख्य रूप से पहल सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुरभि द्विवेदी, सचिव सुपर्णा मिश्रा, संरक्षक आदित्य पोद्दार, उपाध्यक्ष गौरी गुप्ता, संगठन मंत्री सिंकी जयसवाल, वंदना तिवारी, कविता गोस्वामी, इला बाजपेई, विनीता अग्रवाल व रत्ना बाजपेई आदि उपस्थित रही।