
श्रीमद्भागवत कथा सुनने में मात्र से जीव का कल्याण हो जाता है : अनूप महाराज
हरदोई (रीजनल एक्सप्रेस)| जिला हरदोई के ग्राम मिरगांवा बिरियानाथ शिव मंदिर पर विशेश्वर सिंह भदौरिया जन कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत के तृतीय दिवस पर असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य अनूप ठाकुर महाराज ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि कहा यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार कर और दुष्टों का संघार किया करते है व्यास जी महाराज ने श्रीमद्भगवत कथा में लिखा है जिसके करोड़ों-करोड़ों जन्मों के पुण्य एकत्रित हो जाते है वो व्यक्ति भागवत कथा सुनता है। भागवत को सुनने का फल ये है भागवत कल्प वृक्ष है। आप जिस मनोरथ के साथ श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करेंगे आपके उस मनोरथ की सिद्धि होगी आप अगर निर्धन है धन की इच्छा लेकर सुनेंगे तो धनवान होंगे। रोगी है निरोगी काया की इच्छा लेकर अगर कथा सुनेंगे तो निरोगी काया प्राप्त होगी। कथा सुनाते हुए अनूप महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव कल्याण हो जाता है व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भागवत की कथा सुनो। केवल सुनो ही नहीं बल्कि भागवत की मानों भी। सच्चा हिदू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने, गीता की सुनो और उसकी मानों भी, माता-पिता, गुरु की सुनो तो उनकी मानो भी तो आपके कर्म श्रेष्ठ होंगे और जब कर्म श्रेष्ठ होंगे तो आप को संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पायेगी। श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कपिल देवहूती संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र का वृतांत विस्तार पूर्वक सुनाया! इस मौके पर स्वामी नारेंद्र गिरि महाराज, परिक्षित उमेश सिंह भदौरिया सपत्नीक, प्रबंधक विनय कुमार सिंह “विनीत” नरवीर सिंह भदौरिया, अचल भदौरिया, राकेश सिंह भदौरिया, हरिनाथ भदौरिया, रामचंद्र अग्निहोत्री, सूर्यकांत द्विवेदी, राजू शर्मा, अतरपाल कश्यप समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे|