
श्रीमद्भागवत कथा व त्रयोदशः के आयोजन से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा
80 फिट रोड से कथा स्थल तक निकाली गई कलश यात्रा
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। विश्व शान्ति सेवा समिति कानपुर एवं विश्व शान्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि0) दिल्ली के तत्वाधान मे पं0 देवकी नन्दन ठाकुर महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा व त्रयोदशः भव्य एवं विशाल आयोजन मोतीझील ग्राउण्ड में 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक समय अपरान्ह 2:30 बजे से 6:30 बजे तक किया जा रहा है। गुरूवार को सांय कथा से पूर्व 1100 सुसज्जित कलशो की यात्रा काली मठिया हनुमान मन्दिर 80 फिट रोड से उठकर कथा प्रांगण मोतीझील ग्राउण्ड कानपुर में पहुँची, जिसमें हजारो की संख्या में महिलाओं ने सुसज्जित कलश के साथ समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने बैंड बाजे के साथ यात्रा को निकाला, कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की रथ पर सवार झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
जिसमें मुख्य रूप से श्री राधा कृष्ण की झॉकी ने लोगो का मन मोह लिया, कलश यात्रा में शहर के प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल (अध्यक्ष), वीरेन्द्र गुप्ता, प्रभा शंकर वर्मा, राम विनय यादव,सतीश गुप्ता, डा० यू0के0 सिंह, अजय मिश्रा, चन्द्र प्रभा द्विवेदी, विनय त्रिपाठी रानी अवस्थी, निरंकार गुप्ता, अनील श्रीवास्तव, नीलम सेंगर, माया सिंह, पूनम पाण्डेय, नीरज वर्मा, किरन तिवारी, आभा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Out-put:- अरुण जोशी