
कलम एक स्वैच्छिक संस्था ने बच्चों को कराया शैक्षिक भ्रमण
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस) संस्था के द्वारा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल गंगागंज पनकी के बच्चों को एवं क्षेत्र के अभावग्रस्त बच्चों को बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ ले जाया गया।
इस शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को सबसे पहले बड़ा इमामबाड़ा छोटा इमामबाड़ा एवं इसके उपरांत आंचलिक विज्ञान केंद्र में बच्चों को ले जाया गया। विज्ञान केंद्र में बच्चों ने विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग को अपने जीवन में कैसे उपयोग में आते हैं इसकी बारीकियां को अध्ययन किया एवं इसके उपरांत बच्चों ने अंबेडकर पार्क में खेलने का आनंद प्राप्त किया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष के शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को नई जानकारियां एवं उनको सामाजिक ज्ञान और प्रदेश की राजधानी के बारे में पूर्ण जानकारी मिली।
शैक्षिक भ्रमण में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक भानु प्रताप एवं विद्यालय की प्राचार्य उषा मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। शैक्षिक भ्रमण में संस्था के अध्यक्ष विकास तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ0 सारिका त्रिवेदी एवं सचिव डॉ0 विपिन शुक्ला ने साथ में भ्रमण किया।