
जय हिंद नेशनल पार्टी के प्रदेश सचिव बने अभिषेक श्रीवास्तव
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। लोकसभा के चुनाव अगले साल होना है सभी पार्टियों में चुनाव समीकरण को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में JNP ने प्रदेश की कमान कुमार अभिषेक को सौपी है जय हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo आशीष श्रीवास्तव ने कुमार अभिषेक को प्रदेश सचिव व संगठन मंत्री का दायित्व देते हुए कहा मुझे ये विश्वास है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को हर वो आयाम तक ले जाएंगे जहाँ से कार्यकर्ताओ उनका हक मिले, बीते दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुमार अभिषेक से अध्यक्ष आशीष की सकारात्मक मीट हुई जिसके साथ नई जिम्मेदारी दे कर सम्मान बढ़ाया। तो वहीं प्रदेश सचिव व संगठन मंत्री कुमार अभिषेक ने बताया कि दिसंबर माह से प्रदेश भर में बैठाकर के लोकसभा के चेहरे बनाये जाएंगे और जो हमे सम्मान देगा पार्टी उसको आखरी सास तक सहयोग करेगी। कुमार अभिषेक पूर्व में मिशन मोदी के प्रदेश सचिव,विद्यार्थी परिषद में रहे है।