
PET की परीक्षा दे रहे 02 सॉल्वर गिरफ्तार
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)।कानपुर के थानाक्षेत्र हनुमन्त विहार के शिवा इन्टर कॉलेज, अर्रा पर PET परीक्षा की प्रथम शिफ्ट में अनुक्रमांक नं0- 01155647 के अभ्यर्थी मो0 हमजा पुत्र मकसूद की जगह पर सॉल्वर अमन कुमार पुत्र स्व0 रामाधार निवासी छेड़गा पोस्ट उमरी थाना-बाघराय जिला-प्रतापगढ़ परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार अवस्थी की तहरीर पर थाना हनुमन्त विहार ने अभियोग पंजीकृत कर सॉल्वर अमन कुमार को गिरफ्तार किया तो वही थानाक्षेत्र नौबस्ता के नर्मदा देवी इण्टर कालेज, राजीव बिहार नौबस्ता पर PET परीक्षा की द्वितीय शिफ्ट में अनुक्रमांक संख्या – 01637683 अभ्यर्थी-हुस्ने आलम की जगह पर सॉल्वर धनंजय कुमार पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी महकार पोस्ट शिउर थाना रोह जिला नवादा, पटना बिहार परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्या ममता द्विवेदी की तहरीर पर थाना नौबस्ता पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर सॉल्वर धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट: राहुल कुमार तिवारी