
कैंब्रिज हाई स्कूल का हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)।कैंब्रिज हाई स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन कानपुर कैन्ट स्थित ट्रीट हाल में मनाया जा रहा है। वार्षिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं अपने अन्दर की प्रतिभाओं को उजागर कर रहे है।
सिविल लाइन स्थित कैम्ब्रिज हाई स्कूल हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित कर रहा है, जिसमे सैकड़ो स्कूल के छात्र छात्राओं ने अलग अलग अंदाज में गीत पर नृत्य प्रदर्शन करते हुए,अभिभावकों का मन मोह लिया तालियों की गूँज से पूरा मोहाल यादगार पल बन गया,, आप को बताते चलें कैम्ब्रिज हाई स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि कोहली ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में एक दिन छात्र-छात्राओं का प्रोग्राम आयोजन किया जा रहा है, जिसमे स्कूल के छात्र-छात्राओं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे ,, वहीं दूसरे दिन मुंबई के मशहूर सिंगर जोगिंदर सिंह का परफॉर्मेंस आयोजित किया गया है जिसका मनोरंजन छात्राएं व बच्चों के पेरेंट्स भी आनंद ले सकेंगे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम सर, वारीशा खान, प्रधानाचार्य रुचि कोहली, स्कूल की चेयरपर्सन नीलम मल्होत्रा , सीलिंग हाउस की प्रिंसिपल वानीता मल्होत्रा एमएचपीएल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन पीयूष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार तिवारी