
ऑल मीडिया प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं गौरव श्रीवास्तव बने महामंत्री
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। सदैव पत्रकारों के हित में संघर्षरत संगठन ऑल मीडिया प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
रविवार को मालवीय विहार स्थित ऑल मीडिया प्रेस क्लब के प्रधान कार्यालय में वार्षिक चुनाव संपन्न कराए गए, मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पत्रकारों द्वारा किया गया। वही शाम को परिणाम घोषित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी हरनाम सिंह से 253 वोट और महामंत्री पद के उम्मीदवार गौरव श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी रोहित शर्मा से 188 वोटो से विजय प्राप्त की तो वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल पाल, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मनीष कुमार सोनी, सौरभ शुक्ला, पीयूष कुमार एवं वरिष्ठ मंत्री नीतीश श्रीवास्तव, मंत्री विष्णु डालमिया, क्षितिज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी गिरिजेश निगम, मीडिया प्रभारी आयुष भट्ट, सुशील शुक्ला, अनूप मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य सोहिल सोनी, सुभाष पाल, सतनाम सिंह विजयी हुए।