
पत्रकार संगठनों ने धूमधाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कानपुर देहात प्रेस क्लब के द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विभिन्न पत्रकार संगठनों और समाचार पत्रों ने सहभागिता निभाई। मुख्य रूप से ऑल मीडिया प्रेस क्लब, रायबरेली प्रेस क्लब, ऑल इंडिया एडिटर एशोसिएशन, उन्नाव प्रेस क्लब रीजनल एक्स्प्रेस न्यूज़, ए के न्यूज़, मुद्दे की खबर की सहभागिता रही। इस अवसर पर पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
ऑल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के. एम. श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था।
इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इस तरह हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में विशेष सम्मान है।
जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे और कानपुर के रहने वाले थे। लेकिन उस समय औपनिवेशिक ब्रिटिश भारत में उन्होंने कलकत्ता को अपनी कर्मस्थली बनाया। परतंत्र भारत में हिंदुस्तानियों के हक की बात करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुका था। इसी के लिए उन्होंने कलकत्ता के बड़ा बाजार इलाके में अमर तल्ला लेन, कोलूटोला से साप्ताहिक ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन शुरू किया। यह साप्ताहिक अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश सिंह कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, के एम श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, शरद शर्मा, पवन गौड़, सौरभ शुक्ला, अशोक गुप्ता, संजय शर्मा, संदीप कुशवाहा, नरेंद्र सविता, नीरज श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी, कृष्णा शर्मा, देवेंद्र प्रताप, सतीश साहू, अंशू पासवान, कृष्णकांत सविता, मनीष कुमार त्रिवेदी, अर्पित, रोहित शर्मा, अमित कुमार पांडेय, हर्ष दीक्षित, हरिकरन सिंह, विजय कुमार, श्याम बाबू, मयंक तिवारी, पवन कुमार कुशवाहा आदि लोग उपस्थित हुए।
ख़बरों एवं विज्ञापनों के लिए:- 7408699699