
एनएलके पब्लिक स्कूल में लगा दीवाली हाट
- एकत्रित की गई राशि वृद्धाश्रम में की जाएगी दान
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। विष्णुपुरी स्थित एन.एल.के. पब्लिक स्कूल में लगा बच्चों के लिए दीवाली हाट का आयोजन किया गया। हाट का उद्घाटन जम्मू और कश्मीर के पूर्व डीजीपी एम.एन.सभरवाल और कानपुर एजुकेशन सोसाइटी की सचिव वीणा सभरवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्कूल के बच्चों और टीचरों की देखरेख में घर की साज-सज्जा में उपयोगी वस्तुएँ तैयार कीं, स्वादिष्ट खाने के स्टाल लगाये गये और मन मोहने वाले खेल आकर्षण का केन्द्र रहे, वही प्रिंसिपल पल्लवी चंद्रा ने दीवाली हाट, एकत्रित की गई धनराशि को वृद्धाश्रम में दान करने की घोषणा की, दीवाली हाट में शामिल होने वाले सभी लोग रोमांचित थे और एन.एल.के.आई.टी.ई.एस. के प्रयासो की सराहना की।
कार्यक्रम में एन.एल.के. स्कूल की विभिन्न शाखाओं की प्रिंसिपल ने भी भाग लिया। प्रधानाचार्य पल्लवी चंद्रा, नेहा मेहरोत्रा, मोना सबरवाल, यशी दीक्षित, आनंद कुमार, शौर्य श्रीवास्तव से मौजूद रहे।