
आईरा द्वारा आयोजित हुआ चाय वितरण व हेल्थ चेकअप कैम्प
आईरा संगठन आप के साथ है और चाहे समाज हित के कार्य हो या पत्रकार हित के कार्य हो निरंतर करता रहेगा : अविनाश श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सचिव)
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) व आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले चाय वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
रविवार को आईरा सदस्य अरुण अस्थाना के पटकापुर स्थित निवास स्थान पर आईरा द्वारा चाय वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे ब्लड प्रेशर, शुगर की जॉच सहित फुल बॉडी की निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश संयुक्त मंत्री संजय शर्मा ने और चेयरमैन तारिक जकी ने फोन द्वारा सभी परिवार के सदस्यों का हौसला बढ़ाया और समाज हित एवं पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों के बारे में चर्चा की, वहीं मंडल महामंत्री सुरेश सविता एवं मंडल उपाध्यक्ष राज शर्मा ने अधिकारों के हित के बारे में वार्ता करते हुए अपने शब्दों में कहा कि पत्रकार हित के लिए हमको जिस स्तर पर लड़ाई लड़नी पड़े हम तैयार हैं पर पत्रकारों का शोषण नहीं होने देंगेहमको जिस स्तर पर लड़ाई लड़नी पड़े हम तैयार हैं पर पत्रकारों का शोषण नहीं होने देंगे, जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में एक से बढ़कर एक चुनौतियां आती आती है उनका सामना करना है और किसी पत्रकार को भी मदद की जरूरत पड़ेगी तो मैं 24 घंटे उसकी मदद के लिए खड़ा हूं। राष्ट्रीय सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि आईरा संगठन आप के साथ है और चाहे समाज हित के कार्य हो या पत्रकार हित के कार्य हो निरंतर करता रहेगा।
कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों सहित सैकड़ों की तादाद में लोगों ने अपनी बॉडी का चेकअप कराया और जरूरत जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा वितरित की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार शंकर लाला, बी पी साहू, अरुण अस्थाना, करण ठाकुर सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी एवं आईरा प्रदेश, मंडल, जिला टीम के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।