
हाई स्कूल परीक्षा में काम्या ने 95.8 प्रतिशत अंक पाकर किया टॉप
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। रविवार को जारी हुए आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल के परिणाम में छात्राओं ने मैदान फतेह की। महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर इंद्रपुरी की छात्रा काम्या कुशवाहा ने 95.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही कार्तिकेय तोमर ने 95.6 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अक्षरा सिंह 95.4 प्रतिशत के साथ तीसरे, स्नेहा वर्मा 95.2 प्रतिशत के साथ चौथे व परी सिंह 92.5 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर रही। स्कूल टॉपर काम्या सिंह ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता व अध्यापकों का विशेष योगदान है। माता-पिता ने घर पर रहकर समय समय पर मनोबल बढ़ाया व एकाग्रता के साथ पढ़ाई का माहौल दिया जबकि स्कूल में अध्यापकों ने समय समय पर परीक्षा की गहराई को समझाया व विषयो आ रही कमियों को दूर किया। काम्या ने बताया कि वो आगे चलकर इंजीनियर के रूप में देश की सेवा करेंगी। प्रधानाचार्या जसदीप भट्टी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। बच्चों को पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल और टीचर मिले इसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।