
इको प्लस स्टील बना कस्टमर्स की पहली पसंद : ज्ञानेश्वर जायसवाल
- इको प्लस स्टील एवं डिस्ट्रीब्यूटर ज्ञानेश्वर जायसवाल ने किया मिस्त्री व ठेकेदारों का सम्मान
अयोध्या/ हरिंगटीनगंज (रीजनल एक्स्प्रेस)। इको प्लस स्टील एवं डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स : जायसवाल लोहा भंडार के संयुक्त तत्वावधान में मिस्री और ठेकेदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स जायसवाल लोहा भंडार (विशाल जायसवाल) द्वारा कंपनी की नई तकनीक और मार्केट की अच्छाइयों के साथ व्यापारिक जानकारी साझा की गई और कहा इको प्लस स्टील कंपनी के उत्पादन अब कस्टमर्स की पहली पसंद बन चुकी है, समारोह में लगभग 100 से ऊपर लोगों सम्मलित हुए।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट सागर प्रताप सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए लोगों को व्यापार से जुड़ी अमूल्य चीज़ों से अवगत कराया और कंपनी को ऊंचाईओं तक ले जाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीनियर एरिया मैनेजर मोहित सिंह एवं मार्केटिंग मैनेजर अभिषेक तिवारी व वैभव श्रीवास्तव सहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।