
किडयूरो प्री स्कूल के बच्चों ने मनाया वर्ल्ड लाफ्टर डे
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। जरौली फेज 2 स्थित किडयूरो प्री स्कूल में “वर्ल्ड लाफटर डे” “विश्व ठहाका दिवस” मनाया गया।
किडयूरो प्री स्कूल की टीचर द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि आप जानते तो होंगे ही हंसना शरीर के लिए अति आवश्यक है और हँसने हँसाने से तनाव भी कम होता है। इसी कड़ी में आज अभिभावकों, बच्चों और टीचर्स को हेल्थ के प्रति जागरूक करने के लिए किडयूरो प्री स्कूल में वर्ल्ड लाफटर डे का आयोजन किया गया। किडयूरो प्री स्कूल में बच्चों ने लाफ़िंग कंपटीशन, स्माइल कम्पटीशन, लेमन एंड स्पून रेस में हिस्सा लिया। बच्चों ने लाफिंग कंपटीशन में तरह-तरह की हंसी निकालकर टीचर और दूसरे बच्चों को लोटपोट कर दिया बच्चों के हंसी ठहाकों से पूरा जरौली ठहाकामय हो गया। किडयूरो प्री स्कूल की डायरेक्टर दीक्षा यादव ने बताया कि हंसना स्वास्थ्य के प्रति बहुत जरूरी है ।किडयूरो प्री स्कूल में वर्ल्ड लाफ्टर डे का आयोजन करने का मुख्य उद्देश समाज और अभिभावकों को हंसी और ठहाको के माध्यम से हेल्थ के प्रति जागरूक करना था। बच्चों को लेने आए अभिभावकों से भी ठहाके लगवाए गए और “हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे” के स्लोगन के साथ बच्चों को घर के लिए विदा किया गया।