
यूथ ओलंपिक : गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के शिवम रावत स्ट्रांग मैन और रूपाली स्ट्रांग वूमेन बनी
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित ओलंपिक् में बिठूर स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में बालक व बालिका वर्ग में पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दम दिखाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गणेश दीक्षित अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन,अभिषेक दीक्षित वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट राहुल शुक्ला सह सचिव इंडियन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन आरती कटियार,स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.अनुपमा श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य लक्की जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के180 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे 53 किलोग्राम भार मे कार्तिकेय गंगवार,59किलोग्राम भार मे करण कुशवाहा,66किलोग्राम भार मे आवेश यादव,74 किलोग्राम भार में अंश कटियार,83 किलोग्राम भार में दिवांशु चौधरी,93 किलोग्राम भार में शिवम रावत105 किलो भार में सत्यम तिवारी,बालिका वर्ग में 43 किलो भार में श्रेष्ठा,47 किलोग्राम भार में खुशी रावत,52किलोग्राम भार में तम्माना,57 किलोग्राम भार में रूपाली,69 किलोग्राम भार में रिप्टी गुलाटी,84किलोग्राम भार में आयुषी प्रथम रही।बालक वर्ग शिवम रावत गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल में 360 किलो उठाकर प्रतियोगिता में स्ट्रांग मैन और बालिका वर्ग के रूपाली ने 197.5 किलोग्राम भार उठाकर स्ट्रांग वूमेन बनी।गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता बना और पंडित दीनदयाल स्कूल उपविजेता रहा। विजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बधाई दी।