
कानपुर विकास समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। कानपुर विकास समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक बर्रा -6 स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया की अप्रैल माह मे समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें पदाधिकारियों को बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। समिति अध्यक्ष ने कहा शहर मे घनी आबादी के बीच शराब के ठेके चलाएं जा रहे है जिससे महिलाओं बच्चों का चलना रहना दुस्वार हो गया है। बहुत जल्द समिति के पदाधिकारी घनी आबादी वाले सभी शराब ठेको की सूची तैयार कर जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से रंजीत सेंगर उपाध्यक्ष, सुरेंद्र राजपूत महासचिव, नरेश शर्मा प्रचार प्रमुख, शिवम शुक्ला कोषाध्यक्ष, राधेश्याम श्रीवास्तव संयुक्त सचिव ,उमेश सोनी प्रचार सचिव,कृष्ण कुमार अवस्थी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।