
सैनफोर्ट प्रीस्कूल में हुआ भव्य आयोजन
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। सैनफोर्ट प्रीस्कूल नवीन नगर द्वारा शनिवार को एक दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया और स्कूल द्वारा मैजिक शो टैटू मेकिंग फैंसी ड्रेस और पिचकारी डेकोरेशन का आयोजन भी किया गया।
बच्चों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के खिलौने गुड़िया घर बच्चों को आकर्षित कर रहे थे जिनके साथ वे सभी खेले भी साथ ही उनके माता-पिता भी आनंदित हुए इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण ए आर का डेमो था संवर्धित वास्तविकता जिससे बच्चे बच्चों के माता-पिता आश्चर्यचकित हो गए कार्यक्रम का प्रारंभ रिबन काटकर किया गया जो वहां की संस्थापिका रितु टंडन द्वारा किया गया हर्षोल्लास के साथ स्कूल का आयोजन संपन्न हुआ। रीता टंडन के साथ वहां उनके पुत्र रोहन टंडन पुत्रवधू अभिलाषा टंडन एवं समन्वयक कोमल शर्मा एवं अन्य सभी मित्रगण अतिथि गण भी सम्मिलित हुए आयोजन की समाप्ति पर धन्यवाद अभिलाषा टंडन ने दिया।