
प्रमाण-पत्र पाकर स्काउट गाइड बच्चों के खिले चेहरे
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने के बाद बच्चों ने जमकर होली खेलकर समरसता और भाई चारे का संदेश दिया। हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज में आज स्काउट और गाइड बच्चों को प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पास करने के बाद प्रथम एवं द्वितीय सोपान के प्रमाणपत्र दिए गए। होली की मस्ती में स्कूल की गाइड कैप्टन अलका द्विवेदी और सहायक स्काउट मास्टर आशीष कुमार सिंह से प्रमाणपत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर सर्वेश तिवारी ने प्रमाणपत्र पाए सिमरन,गौरी कमलवंशी,भूमि गुप्ता,शैफाली वर्मा,आयुष कुमार,तनिष्क, आजाद गुप्ता को शुभकामनाएं दी।