
इको प्लस स्टील व ए टी कंस्ट्रक्शन द्वारा शिल्पकार सम्मेलन का किया गया आयोजन
मऊ/हलधरपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। स्टील क्षेत्र में अग्रणी कंपनी इको प्लस एवं डिस्ट्रीब्यूटर श्री रोहित जायसवाल के तत्वाधान में शिल्पकार सम्मेलन शहर के प्रमुख डीलर मेसर्स कृष्ण बिल्डिंग मैटेरियल हलधरपुर मऊ द्वारा आयोजित किया गया।
सोमवार को आयोजित सम्मेलन में लगभग 70 शिल्पकार और ठेकेदार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर विपिन सिंह एवं डिस्ट्रीब्यूटर रोहित जायसवाल एवं कृष्ण बिल्डिंग मैटेरियल हलधरपुर मऊ के प्रोपराइटर धनीश सिंह ने किया।
कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर विपिन सिंह ने शिल्पकार एवं ठेकेदार बंधुओं को संबोधित करते हुए टीएमटी निर्माण की वैज्ञानिक जानकारी दी। श्री सिंह ने इको प्लस सरिया के गुणवत्ता एवं क्वालिटी की जानकारी शिल्पकार बंधुओं के साथ साझा करते हुए बिल्डिंग निर्माण से जुड़े नए-नए तकनीकों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया।
मऊ के डिस्ट्रीब्यूटर श्री रोहित जायसवाल द्वारा बताया गया कि इको प्लस टीएमटी सरिया निर्माण के क्षेत्र में एक नई खोज है। वहीं सभी शिल्पकार एवं ठेकेदार बंधुओं को उपहार देकर सम्मानित किया एवं स्वल्पाहार कराया गया।