
उन्नति सेवा संस्थान द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। उन्नति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता (एड0) की द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान उन्नति सेवा संस्थान के तत्वाधान में मीनाक्षी गुप्ता (एड0) की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चो द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स एवं कटआउट के माध्यम से, एक सामाजिक कार्यकर्ताओं की रैली कल्याणपुर एवं सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में राम कृष्ण नगर क्रांति चौराहे से मतदाताओं को जागरूक करते हुए बच्चों द्वारा बनाई गयी कार्ड शीट पर पेंटिंग के माध्यम से बताया की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आपका एक वोट डालना बहुत जरूरी है। जगह-जगह क्षेत्रीय नागरिकों ने मतदाता जागरूक रैली कार्यक्रम का स्वागत किया एवं सराहा, रैली का समापन मोतीझील चौराहे पर हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एड0 मीनाक्षी गुप्ता, संजीव चौहान, अमित सिंह, श्रीया, मनीष गुप्ता, रितु, आदित्य पोद्दार, विनिता अग्रवाल, प्रणवीर सिंह, अनिकेत, सत्यम, संध्या, सरवन आदि सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।