
सुब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने फहराया जीत का परचम
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल और गौरव स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने जमशेदपुर में आयोजित हुई। तीन दिवसीय सुब्रतो क्लासिक राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीत कर स्कूल और प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर दिया है स्कूल के खिलाडी सौरभ कुमार, आयुष कटियार, खुशी यादव, अंशिका तिवारी, कौशीकी ने स्वर्ण पदक, कार्तिकेय गंगवार और आकांक्षा पटेल को रजत पदक और आकृति कटियार ने कांस्य पदक जीत कर स्कूल का परचम फहरा दिया।
इस अवसर पर स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कटियार प्रधानाचार्य डॉ अनुपमा श्रीवास्तव और उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी।