
इको प्लस स्टील व डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण चौधरी ने इंजीनियर्स समारोह का किया आयोजन
हरदोई(रीजनल एक्स्प्रेस)। इको प्लस स्टील एवं डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण चौधरी के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक इंजीनियर्स समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को शहर में स्थित ट्रीट होटल में समारोह का आयोजन किया गया, जहा जिले के प्रमुख डीलर मेसर्स ईश्वर ट्रेडिंग कंपनी (राजेश) सहित लगभग 25 लोगों ने समारोह में सम्मिलित हुए एवं व्यापारिक जानकारी साझा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट सागर प्रताप सिंह रहे, उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए, लोगों को व्यापार से जुड़ी अमूल्य चीज़ों से अवगत कराया और कंपनी को ऊंचाईओं तक ले जाने की प्रेरणा दी।
वही उपस्थित कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर विपिन सिंह व मोहित सिंह ने कंपनी के उत्पादों के गुड़वत्ता और विश्वासनीयता पर चर्चा करते हुए अपने प्लांट व अपने ब्रांड के महत्व को समझाया एवं समारोह में उपस्थित इंजीनियर को सम्म्मानित किया। तो वहीं जिले के जाने-माने डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों से मार्केट एवं कंपनी की नई तकनीकी से अपने सभी डीलर्स से विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए गुणवत्ता पर जानकारी साझा की। समारोह में मार्केटिंग मैनेजर अभिषेक सिंह, सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव अविनाश एवं अन्य सभी कंपनी के अधिकारीगण मौजूद रहे।