
डॉक्टर्स डे, सी ए डे एवं एसबीआई स्थापना दिवस पर संस्था ने किया सम्मानित…
कानपुर( रीजनल एक्सप्रेस)। प्रतिवर्ष की भांति कलम एक स्वैच्छिक संस्था ने चिकित्सा में सेवा भाव रखने वाले चिकित्सकों को एक जुलाई, डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। डॉ0 डी पी शिव हरे, डॉ0 राहुल रंजन, डॉ0 नम्रता, डॉ0 नीतू पोरवार, डॉ विशाल गुप्ता, डॉ0 बी एन आचार्य, डॉ नितीश कुमार, डॉ रेशू अग्रवाल, डॉ0 विकास श्रीवास्तव, डॉ0 अनिल वैद्य, डॉ0 रीतिका जैन, डॉ0 नीरज वरयानी, डॉ यशोवर्धन, डॉ0 निखिल साहू, डॉ0 विनोद कुमार मिश्रा, डॉ श्वेता बाजपेई, डॉ0 वी के मिश्रा, डॉ0 अजय सचान को संस्था द्वारा अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एक जुलाई को ही सीए डे भी मनाया जाता हैl इस उपलक्ष्य में सीए विष्णु महेश्वरी, सीए गोपाल, सीए शिवम सिंह, सीए हर्षिता कौर, सीए आलोक पांडे, सीए अंशुल शुक्ला को संस्था द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस भी एक जुलाई को मनाया जाता है इस उपलक्ष्य में अपनी ब्रांच में बहुत अच्छी सेवा देने के लिए संस्था द्वारा प्रतिभा वर्मा शाखा प्रबंधक मुखर्जी बिहार, वैष्णवी शुक्ला शाखा प्रबंधक बिठूर, अंकित यादव शाखा प्रबंधक पीपीएन मार्केट, एवं मुख्य ब्रांच माल रोड के सी एम एच आर रत्नेश पाठक को संस्था द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ0 विपिन शुक्ला, संयुक्त मंत्री डॉ0 विशाल गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ0 सारिका त्रिवेदी, सदस्य डॉ0 योगेश पांडे, संरक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर, महामंत्री डॉ0 अनिल द्विवेदी ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई।