♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सावन में श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्लास्टिक प्रतिबंधित, समन्वय मीटिंग में लिया गया निर्णय, जानिये गाइडलाइंस….

Please Subscribe Our YouTube Channel 

वाराणसी। श्रावण मास के आयोजन को सुव्यवस्थित, पर्यावरण-संवेदनशील और भक्तों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सभागार (बोर्ड रूम) में मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समन्वय बैठक हुई। इसमें धाम में प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।

व्यावहारिक समस्याओं को उठाया गया, जैसे पर्वों के दौरान अधिक भीड़, दुकानों तक श्रद्धालुओं की पहुंच में बाधाएं, पूजन सामग्री की गुणवत्ता और महत्ता, और शास्त्रियों को मिलने वाली न्यूनतम धनराशि। पूजा थाली विक्रेताओं ने बताया कि 65 रुपये में मिलने वाली थाली में श्रद्धालुओं की अपेक्षानुसार सामग्री नहीं आ पाती, जिससे असंतोष उत्पन्न होता है। वहीं शास्त्रीगणों ने बताया कि रुद्राभिषेक के लिए उन्हें मात्र 150 रुपये मिलते हैं जो 2014 से अब तक अपरिवर्तित है। इस पर आयुक्त महोदय ने मंदिर प्रशासन को निर्देशित किया कि 11 वर्षों में हुई महंगाई और जीवनयापन की लागत को ध्यान में रखते हुए नई दरों पर आधारित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।

प्लास्टिक मुक्त धाम पर बड़ा निर्णय
दिसंबर 2024 की बोर्ड बैठक में पारित ‘प्लास्टिक मुक्त धाम’ के प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। हालांकि श्रद्धालु दूध और फूल-माला अभी भी प्लास्टिक पात्रों में लाते हैं, जिसे दुकानदार भी उसी रूप में विक्रय करते हैं। इसे रोकने के लिए निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक – चाहे वह दूध के पात्र हों या फूल माला के – को लेकर किसी भी व्यक्ति का धाम परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

 

श्रावण मास की अवधि (11 जुलाई से 09 अगस्त 2025) के दौरान इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया, समाचार पत्रों, स्थानीय चैनलों और जन संपर्क माध्यमों का उपयोग करते हुए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा। मंदिर प्रशासन को इस प्रतिबंध को कठोरता से लागू करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ आदि से भी आवश्यक समन्वय बनाकर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। अंत में सभी उपस्थितों ने “ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव” के जयघोष के साथ बैठक समाप्त की। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण, डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक, शंभूशरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें





स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने शहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275