
समाज सेवी एमo पीo त्रिवेदी की पुण्यतिथि में कलम एन जी ओ ने बाटे कंबल व शिक्षण सामग्री
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)। समाज सेवी एवं ज्योतिषाचार्य पंडित एमo पीo त्रिवेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर कलम एक स्वैच्छिक संस्था के द्वारा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल गंगागंज पनकी में जरूरत मंद लोगों को कंबल एवं बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं चाकलेट वितरित की गई। पंडित त्रिवेदी सेना से सेवानिवृत्त के उपरांत बैंक में सेवा दिया।
कई लोगों को निःशुल्क ज्योतिष शिक्षा प्रदान की। ज्योतिष परामर्श भी जीवनभर निःशुल्क दिया। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष डॉo सारिका त्रिवेदी, सचिव डाo विपिन शुक्ला, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक भानू प्रताप, व्यवस्थापक आशीष चंदेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।