
सब्जी कारोबारी को टप्पे बाजो ने बनाया शिकार…
दुकान मालिक को सम्मोहित करके 11000 कैश किया पार
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)। जहा योगी सरकार उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति की बात करती है परंतु वही पुलिस प्रशासन असली जामा पहनाने में नाकामियाब होता नजर आ रहा है यही कारण है कि आज अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जिसके चलते कारोबारी शिकार हो रहे हैं।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के गुमटी नंबर 5 स्थित बंबा रोड सब्जी मंडी से सामने आया है जहा शुक्रवार को टप्पेबाज ने नानक वैजटेबल सेंटर मे दुकान् मालिक को सम्मोहित करके 11000 कैश पार कर दिया।
सब्जी कारोबारी जसपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट लगाए हुए दोपहर 1.39 पर दुकान मे आया और 200 रुपये की नई गड्डी दिखा के बोला की बहन को शगुन देना है आप कृपया मुझे 500 के नोट दे दीजिये लिफाफे मे डालना है।
दुकानदार जसपाल सिंह ने मदद के नाते उसको 200 की नई गद्दी लेकर 500 के 40 नोट दे दिये। नोट लेने के बाद वह बोला की बिल्कुल नये नोट चाहिए और उसने नोट वापिस करके अपनी 200 के नोट की गद्दी ले ली। और चला गया, उसके जाने के बाद जब दुकानदार ने 500 के नोट गिने तो उसमे 22 नोट कम थे, जब तक अज्ञात व्यक्ति 11000 कि टप्पेबाजी करके फरार हो चुका था। दुकानदार के अनुसार उसको समझ ही नही आया कैसे ठग ने 22 नोट पार कर दिए। सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।