
समाज सेविका विनीता अग्रवाल के प्रयास से बची बेजुबान की जान
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। समाज सेविका विनीता अग्रवाल व रेवेन्यू टीम द्वारा नीलगाय को किदवई नगर स्थित ब्लॉक एच-2 तुलसी पार्क से निकाला गया।
लगभग दो- तीन दिनों से किदवई नगर स्थित ब्लॉक एच-2 तुलसी पार्क में कहीं से नीलगाय आ गई थी, जिसको समाज सेविका विनीत अग्रवाल ने देखा और निरन्तर प्रयास किया कि वह वहां से निकल कर कहीं सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके। वहीं जब विनीता अग्रवाल से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से एक नीलगाय किदवई नगर क्षेत्र के एच- 2 ब्लॉक तुलसी पार्क में देखी गई थी। स्थानीय लोगों ने सूचना देकर अवगत कराया जिसके बाद वन विभाग रेस्क्यू टीम एवं चिड़ियाघर में भी संपर्क किया, तुलसी पार्क में ही उसको खिलाने पिलाने की व्यवस्था की गई सभी क्षेत्र के लोग उसे कुछ ना कुछ खिलाना चाह रहे थे पर वह खाना खा नहीं रही थी।
बेजुबान जानवर कोई भी हो सभी को ममता चाहिए होती है इस नीलगाय में भी यही बात थी प्यार से जिसने भी उसको भोजन दिया वह कर लिया कल दोपहर इसको इसको पार्क से बाहर निकालने की कोशिश की गई परंतु यह लोगों के घरों में घुसने लगी जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों ने इसके बाहर रहने के लिए आपत्ति की पुनः इसको पार्क में छोड़ दिया गया जहां से यह रात में स्थानीय अराजक तत्व के हाथ में लग गई और उसे अपने साथ ले गये परंतु जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चली तो तथाकथित लोगो ने उसे छोड़ दिया, गुरुवार को रेंजर एल0के0 दुबे और रेस्क्यू टीम से आशुतोष एवं वन विभाग की पूरी टीम सक्रिय हुई बड़ी मुश्किल से जद्दोजहद के बाद उसको किसी तरह वन विभाग पार्क से निकाल कर इसको एक सुरक्षित स्थान के लिए लेकर रवाना हुए। मौके पर सामाज सेविका विनीता अग्रवाल, रेंजर एल0के0 दुबे, मृदुल, अविरल पाल, पंकज तिवारी, अक्षय प्रताप सिंह, फरहा नाज़, फॉरेस्ट गार्ड प्रभारी प्रेमलता दक्ष विजय कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।