♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फूड कार्निवल : टोनी कक्कड़ ने अपने गानों से स्टेज पर लगाई आग, झूम उठें कनपुरिया…

Please Subscribe Our YouTube Channel 

कानपुर के मोतीझील लॉन में फूड कार्निवल में म्यूजिकल शो हुआ, जिसमें मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपने परफॉर्मेंस से महफ़िल लूट ली।

कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)। कानपुर में 2 दिवसीय फूड कॉर्निवाल का आयोजन किया गया। जिसका आगाज़ म्यूजिकल इवेंट से किया गया. इस इवेंट में मशहूर बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ भी शामिल हुए इस आयोजन में टोनी कक्कड़ ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग सी लगा दी. टोनी के गानों ने एक अलग ही माहौल बना। कोका कोला तू से शुरू हुआ मयूजिकल इवेंट फिर धीमें-धीमें, मिले हो हम तुमकों जैसे सुपरहिट गीतों से गोवा वाले बीच मे जब सुनाया तो महफ़िल में मौजूद कोई भी फैंस थिरके बिना नही रह सका। टोनी ने अपने नए गाना लॉलीपॉप प्रियंका आहूजा के साथ गया अपने शानदार परफॉर्मेंस से माहौल बना दिया टोनी अपने गानों से लोगों को मदहोश करते दिखे।

टोनी ने अपने परफॉर्मेंस में कई गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया टोनी कक्कड़ इस दौरान पूरे रंग में दिखे. उनका अंदाज़ वाकई देखने लायक था। टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) आज उन सिंगर्स में से एक हैं जो फैंस के दिलों में बसते हैं. जिनके गाने थिरकाते हैं लोगों के कदम और इनके गीत होते हैं ज़रा हटके. टोनी के कनपुरिया फैंस को उनका अनूठा अंदाज बहुत भाया।

शनिवार को मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल ने फीता काटकर 2 दिवसीय फूड कॉर्निवाल का उद्घाटन किया जिसके बाद लोगों ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एक ही स्थान टेस्टी फूड, शॉपिंग और एंटरटेनमेंट एक्टिविटी का आनंद लिया कानपुर फूड कार्निवल की आयोजक प्रीत चावला और सीमा केसवानी ने बताया की कार्निवाल 23 से 24 दिसंबर तक मोतीझील लॉन नम्बर 3 में दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक होने वाले इस मेगा फूड कार्निवल में 45 से अधिक फूड स्टॉल है जहां आप लज्जतदार लजीज व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे। यहां आपको नॉर्थ इंडियन, चायनीज, इटैलियन, साउथ इंडियन, महाराष्ट्रीयन आदि फूड की ढेरो वैरायटी यहां खाने के लिए मिलेगी। साथ ही कार्निवल में आए लोगों के मनोरंजन के लि 24 दिसंबर को एलओसी स्टार बॉय की परफॉर्मेंस होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें





स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने शहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275