
रोटरी क्लब कानपुर आर्यन द्वारा आयोजित हुआ बूस्टर डोज़ कोविड टीकाकरण
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स एवं “कलम” स्वैच्छिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कॅरोना रोकथाम हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्र में सभी को कोविड टीकाकरण हेतु एवं 60 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग एवं 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण हेतु एक टीकाकरण शिविर का आयोजन बरहट, बिठूर कानपुर में आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौबेपुर के प्रभारी डॉ0 यशोवर्धन के निर्देशन में डॉ दीपिका एवं डॉ रश्मि के सहयोग से सम्पन्न हुआ। आज शिविर में 160 लोगो ने टीका लगवाया। जिसमें 40 बच्चों,100 पुरुषों एवं 20 महिलाओं ने लगवाया। इस शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स के संस्थापक अध्यक्ष रो0 डॉ0 भक्ति विजय शुक्ला, संस्थापक सचिव रो मयंक गहोई रो0 सुरेन्द्र सिंह राठौर एवं “कलम”संस्था से ड़ॉ0 सारिका त्रिवेदी, गोपाल गुप्ता महामंत्री, धर्मेंद्र सिंह आदि का रहा। इस शिविर की व्यवस्था कार्यक्रम निदेशक रो डॉ0 विपिन शुक्ला ने की। आगे भविष्य में आगामी दिनों में इस प्रकार के शिविर क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी लगवाये जाएँगे।