
कानपुर की धरती पर हुआ सीएम योगी का आगमन
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शनिवार को कानपुर में जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 26092.37 लाख की लागत की परियोजनाओं के शिलान्यास से जनपद में बेहतर सड़कों का निर्माण होगा। जिससे सुगम यातायात की राह आसान हो जाएगी। जनकल्याणकारी योजनाओं में जनपद कानपुर नगर में राज्य मार्ग संख्या-173 मंधना, गंगा बैराज शुक्लागंज, पुरवा मोहन, लाल गंज मार्ग के 1 किलोमीटर से लेकर 17 तक किलोमीटर तक 2 लेन से 4 लेन तक सड़क चौड़ी की जाएगी।
आइए जानते हैं सीएम के विकास की धारा
जीटी रोड से टौंस नरवल कुढ़नी मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का किया जाएगा। वाटर सप्लाई परियोजना स्कॉडा (भाग-2) का शिलान्यास भी किया गया। साथ ही सकरापुर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सही करने के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य को भी सीएम ने हरी झंडी दे दी है। किदवई नगर स्थिति राष्ट्रीय इंटर कालेज में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने समाज को हमेशा जाति क्षेत्र में बाँटा। जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के उत्पीड़न की घटनाओं को नजरअंदाज किया जाता था, लेकिन डबल इंजन की सरकार में अनुसूचित जाति और जनजातियों को विकास की योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार पंचायत चुनाव में अनुसूचित जनजाति को प्रधान चुनने का अवसर मिला।
रिपोर्ट: राहुल कुमार तिवारी