
शुभम एजुकेशन एकेडमी में रोड सेफ्टी थीम पर हुआ कला प्रतियोगिता का आयोजन
सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वरदान फाउंडेशन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
कानपुर/महाराजपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। कानपुर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के नेतृत्व में वरदान फाउंडेशन द्वारा आयोजित जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ के तहत प्रोजेक्ट पहल के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का आयोजन शुभम एजुकेशन एकेडमी में किया गया। संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं की छोटी-छोटी जागरूकता बैठको के माध्यम से समाज और बच्चों में ट्रैफिक विषयों को लेकर जानकारियां प्रदान की जाएं ताकि सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।
महाराजपुर स्थित शुभम एजुकेशन एकेडमी में विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और रोड सेफ्टी थीम पर आर्ट सीट पर सड़क दुर्घटना से बचाव और ट्रैफिक नियमों की जानकारी को सीट पर उकेरा। कला प्रतियोगिता में 27 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 45 मिनट की प्रतियोगिता के बाद में सभी प्रतिभाग करने वाले बच्चों को संस्था वरदान फाऊंडेशन की टीम के माध्यम से प्रशस्ति पर प्रदान किए गए। प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार भी रखे। प्रथम स्थान नूपुर वर्मा, द्वितीय शाक्षी पाल एवं तृतीय स्थान प्रज्ञा ने प्राप्त किया। संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगियों को उपहार भेंट किये गये। साथ ही अध्यापिका रूबी के द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में कृष्णा शर्मा, अजय कुमार शुक्ला, प्रतिमा तिवारी, मुस्कान साहू एवं शिक्षा विश्वकर्मा व सनसिटी की समिति से प्रेम तिवारी, सुमित तिवारी के माध्यम से बच्चों में सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों पर प्रति जानकारियां प्रदान की गई।
#VTH1M #roadsafety #regionalexpressnews