
कानपुर में नहीं रूक रहा सरकारी जमीनों पर कब्जा
अरबों की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा
विभागों की लापरवाही से कब्जेदारों के हौंसले बुलंद
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। कानपुर में सरकारी जमीनों पर कब्जा का मामला नहीं रूक रहा। भूमाफियाओं ने मर्दनपुर, वनपुरवा, पिपोरी, जरौली गांव और फतेहपुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया और अवैध तरीके से खरीद फरोत का व्यापार चालू है।
सरकारी विभागों की अरबों की जमीन पर भूमाफिया कब्जा करके बैठे हैं और विभाग के अधिकारियों को इसका पता तक नहीं हैं। जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन कई महीनों से विभागों से भूमि का ब्योरा मांग रहा है। कई विभागों ने कब्जे वाली जमीन का रिकार्ड सौंप दिया है लेकिन केडीए अब तक कई बार कर चुका है ध्वस्तीकरण, फिर भी भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि योगी सरकार होने के बावजूद अब तक कार्यवाही नही हो सकी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्कालीन डीएम विशाखा जी ने हर विभाग से कब्जा हुई जमीनों की डिटेल मांगी थी। इनमें से नगर निगम को छोड़कर शेष विभागों ने प्रशासन को सूची सौंप दी। आंकड़े बताते हैं कि कुल कब्जे 45.4571 हेक्टेयर जमीन में से 27.838 हेक्टेयर तो सिर्फ सिंचाई विभाग की है। विभाग की लापरवाही से कब्जेदारों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। तथा कथित भूमाफिया मनोज भदौरिया, प्रदीप जैन और राघवेंद्र सिंह उर्फ़ डब्बू, सलमान जिलानी आदि पर कब होगी विधिक कार्यवाही।
रिपोर्ट: राहुल कुमार तिवारी