
सहारनपुर में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने पत्रकार को पीट-पीटकर की निर्मम हत्या
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर हमेशा से ही सवाल बना रहा है ऐसा ही एक दुखद मामला सहारनपुर से सामने आया है जँहा मात्र साइड लगने पर कार सवार बदमाशों ने पत्रकार की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया यही नही हत्या के बाद शव को छुपाने की नीयत से पानी से भरें एक गड्ढे में फेंक दिया।
चिलकाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी 28 वर्षीय सुधीर सैनी पुत्र तेलूराम मुजफ्फरनगर से प्रकाशित शाह टाइम्स अखबार में काम करता थे। 26 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह बाइक से सहारनपुर आया था। करीब डेढ़ बजे बाइक द्वारा ही सहारनपुर से वापस चिलकाना लौट रहा था। जिस समय वह देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धतौली के पास पहुंचा तो अचानक पीछे से आए कार सवार चार से पांच दबंगो ने उसकी बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया। पहले उसके साथ गाली-गलौज की और फिर दिनदहाड़े मारना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने भी उसे नहीं बचाया। पत्रकार के सिर, सीने और पेट में गंभीर चोटें आई है। जब युवक बेहोश हो गया तो कार सवार युवकों ने उसे सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंक दिया। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण सुधीर सैनी डूब गए।
सहारनपुर में ओवरटेकिंग के विवाद में एक पत्रकार की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब घटना की कड़ी निंदा करता है और मांग करता की तत्काल पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी और उसके परिजनों को 20लाख मुआवजा दिया जाए @myogiadityanath @Uppolice @dgpup @akashtomarips
— ABHAY TRIPATHI (@Abhayuplive) January 26, 2022
सहारनपुर में पत्रकार सुधीर सैनी की निर्मम हत्या की घटना पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी मुकुल गोयल से पत्रकार के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी एवं दिवंगत पत्रकार के परिजनों के 20 लाख मुआवजा की मांग की है।