
हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया इंस्पेक्टर, गुप्त सूचना पर हुई कार्यवाही
गुप्त शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
कानपुर( रीजनल एक्सप्रेस)। कानपुर में भले ही कमिश्नर साहब अपनी पुलिस को ईमानदारी और जनहित के कार्य करने का सबक सिखा रहे हो लेकिन दूसरी तरफ खाकीधारी है की रिश्वत लेने से बाज ही नही आ रहे।
सोमवार को कानपुर कमिश्नरी अंतर्गत कलेक्टरगंज थाने में तैनात थाना प्रभारी रामजन्म गौतम को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ये गिरफ्तारी टीम ने थाने के अंदर से ही की है। कहा जा रहा है की इसके पूर्व में भी तैनात तथाकथित एक दरोगा पर रिश्वत लेने के कई सारे संगीन आरोप लग चुके हैं लेकिन इंस्पेक्टर रामजन्म गौतम को गुप्त शिकायत के आधार पर एक टीम बनाकर एंटी करप्शन ने गिरफ्तार किया है इसमें विशेष बात यह है कि इस गिरफ्तारी में अन्य पुलिसकर्मियों ने भी सिटी सीपी के आदेश पर टीम का सहयोग किया था।
मामले में निस्तारण के लिए मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर ने एक मामले पर फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी थी जिसमें से आज 50 हजार पेशगी के तौर पर दिया गया था लेकिन पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की और आज इसी वजह से पुलिसकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट: राहुल कुमार तिवारी