
मां पीतांबरा देवी फाउंडेशन ने किया ऑल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का सम्मान
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)। मां पीतांबरा देवी फाउंडेशन द्वारा ऑल मीडिया प्रेस क्लब के जिला पदाधिकारियों का सम्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया। मंगलवार को यशोदा नगर के गोपाल नगर स्थित मां पीतांबरा देवी फाउंडेशन संस्थान ने पत्रकारों का स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल मीडिया प्रेस क्लब के नव निर्वाचित जिला पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राहुल पाल व मनीष कुमार सोनी, मंत्री नीतीश श्रीवास्तव व अजय कुमार, कार्यकारणी सदस्य सतनाम सिंह व सोहिल सैनी आदि पत्रकार गणों का स्वागत एवं सम्मान किया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर फाउंडेशन की जिला उपाध्यक्ष रूबी जयसवाल का जन्मोत्सव केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया और सभी ने रूबी को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत सिंह, अभय सिंह, स्नेहा सिंह, अभय प्रताप सिंह, इंद्र कुमार सिंह, प्रदीप गुप्ता, अविनाश गुप्ता, मुकेश जयसवाल, ममता मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, मधुबाला, राज पांडेय एवं सम्मानीय गण आदि उपस्थित रहे।