
वार्ड- 100 से निर्दलीय प्रत्याशी अरुणेश निगम एडवोकेट को क्षेत्रीय जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद
Please Subscribe Our YouTube Channel
निकाय चुनाव में वार्ड 100 से निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी अरुणेश निगम एडवोकेट के समर्थन में उतरे क्षेत्रवासियों का दिखा जन सैलाब। प्रचार के अंतिम चरण में समर्थकों का जलूस साइट नंबर-2 के किदवई विद्यालय से वार्ड के विभिन्न मार्गो से होते हुए जनसंपर्क किया, तो वहीं क्षेत्र वासियों ने अरुणेश निगम को फूल माला पहनाकर कहा हमे नेता नहीं वार्ड के लिए अरुणेश निगम जैसा बेटा चाहिए जो लोगों को हमेशा जनसमस्याओं से निजात दिलाता आया है, अपने समर्थन के साथ चुनाव निशान डमरू पर मुहर लगाने का आशीर्वाद दिया, आपको बता दें समर्थकों का हुजूम इतना बड़ा था कि प्रतिद्वंदियों के होश उड़ गए, जुलूस का संचालन कानपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं वार्ड के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।