
सुरेश बने फिजा के मंडल महासचिव
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर। इलेट्रॉनिक मीडिया में कई वर्ष से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे के न्यूज इंडिया के संवाददाता सुरेश कुमार सविता को फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (FIJA) में मंडल महासचिव (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विंग) मनोनीत किया गया है।
सुरेश इससे पहले ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन में कानपुर के महासचिव रह चुके हैं। सुरेश के मनोनयन पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेकों साथियों ने फिजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शान्तनु चैतन्य व उत्तर प्रदेश कमेटी का धन्यवाद दिया है।