
खाकी ने कायम किया विश्वास : संजय सरकार
- बोला परिवार खाकी ने कायम किया विश्वास
- रोनिल सरकार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
कानपुर(रीजनल एक्सप्रेस)। 31 अक्टूबर को हुए डॉ0 वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर के 12 वीॅ के छात्र रोनिल सरकार की हत्या एवं उसके 35 दिन बाद 7 दिसंबर को पुलिस द्वारा किए गए हत्याकांड के खुलासे से पीड़ित परिवार का भरोसा पुलिस की कार्रवाई से खाकी पर बढा है।
पीड़ित परिवार ने शनिवार को पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड से मिलकर उनका धन्यवाद दिया एवं उनके नेतृत्व में खुलासा करने वाली पूरी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र दिया। इस अवसर पर संजय सरकार (रोनिल सरकार के पिता ) उनकी धर्म पत्नी नीता सरकार, साथ ही सोना चाँदी सर्राफ़ा बाज़ार के प्रमुख व्यवसायियों / व्यक्तियों एवं कर्मियों के द्वारा इस नृशंस एवं ब्लाइंड मर्डर में विवेचना तथा गिरफ़्तारी करने वाले दल को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदण्ड को हृदय से धन्यवाद दिया गया एवं आभार प्रकट किया गया, जिनके नेतृत्व में कानपुर पुलिस ने दिन रात मेहनत कर और सभी आधुनिक तकनीक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना का खुलासा करके हत्यारे को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।