
लीवर इन्फेक्शन के चलते ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह रीजेंसी में हुए भर्ती
- भयानक पेट दर्द से रीजेंसी में भर्ती किए गए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आई.पी.} की हालत में सुधार
- लीवर इन्फेक्शन के कारण ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
- लीवर इन्फेक्शन से उठे भयानक दर्द के कारण ऑपरेशन विजय प्रमुख को सेना हॉस्पिटल कानपुर से रीजेंसी किया गया रेफर
- कई डाक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन विजय प्रमुख का रीजेंसी कानपुर में चल रहा इलाज
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)। गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय, ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) के पेट में अचानक उठे भयानक दर्द के कारण उन्हें कानपुर के 7 एयर फोर्स मिलट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद लिवर में इन्फेक्शन एवं पित्त की थैली में 14 MM के पत्थर की पुष्टि हुई। जिसके कारण हो रहे भयानक दर्द एवं परिजनों वह वरिष्ठ पदाधिकारियों की मांग पर 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल ने ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह (आई.पी.) को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में रेफर किया, जहां भर्ती होकर उनका इलाज रीजेंसी के कई डाक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
सोमवार को जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि, अब उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है, व लीवर इंफेक्शन समाप्त होने के बाद ऑपरेशन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा की ऑपरेशन विजय प्रमुख के स्वास्थ्य में आई अचानक समस्या एवं हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी होने पर भारी संख्या में उनके शुभचिंतक फोन पर या हॉस्पिटल पहुंचकर उनके अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।