
आओ इस दिवाली हम कपड़ो के दान से करे शुरुआत : मीनाक्षी गुप्ता
Please Subscribe Our YouTube Channel
आस, विश्वास और दान ये तीनों सतगुण है, इनमें दान सबसे बढ़ कर है : मीनाक्षी गुप्ता (एडवोकेट)
कानपुर (रीजनल एक्सप्रेस)। उन्नति सेवा संस्थान द्वारा गरीब परिवारों को कपड़े वितरित किए गये।
रविवार को उन्नति सेवा संस्थान द्वारा ब्रह्मनगर चौराहा स्थित ए. एन. डी. कालेज आसरा कालोनी बस्ती में ओल्ड ब्रांडेड कपड़े, फुटवियर आदि का वितरण हुआ। वहीं उन्नति सेवा संस्थान के अध्यक्षा मीनाक्षी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य है, जो हम महंगे कपड़े, फुटवियर एक- दो बार पहनते है वो खराब नही होते क्यू ना हम उन कपड़ों और फुटवियर को इस दिवाली इन मालिन बस्तियों तक पहुंचाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षा एडवोकेट मीनाक्षी गुप्ता, पम्मी मल्होत्रा, गीता सिंह, अमित सिंह, संजीव, नवीन, सोनू, अशिवेंद्र, आकाश, स्वाति आदि उपस्थित रहे।