
खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरौरा की टीम ने किया नाम रोशन
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
उन्नाव। सुमेरपुर ब्लाक में पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अहरौरा के मैदान में किया गया।
सोमवार को न्याय पंचायत स्तर पर 13 विद्यालय की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़, कबड्डी एवं पीटी का प्रतिनिधित्व त्रिभुवन पाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्गेश कुमार, क्रीडा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, संयोजक ज्ञानेंद्र पटेल एवं संचालक शिवशंकर जयसवाल, राम प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुनीता तिवारी, विशाल कुमार, नीलम कुशवाहा, उमा गुप्ता, सोनम कश्यप, सुचिता सिंह, रामशंकर, लक्ष्मीकांत, अनूप कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।
50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय धनकोली सेकंड के छात्र बबलू व शीतल खेड़ा की बालिका लक्ष्मी, 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय देव राहर के बालक हिमांशु व शीतल खेड़ा की बालिका लक्ष्मी, 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय धनकोली के बालक अंकुश व बालिका राबिया, 400 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय धनकोली के बालक अंकुश ने प्रथम स्थान तो वही उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरौरा की टीम ने कबड्डी व पीटी में विजेता रही।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र एवं सम्माननीय क्षेत्रीय नागरिक गण आदि लोग उपस्थित रहे।